गुन्नौर: गांव दुवारी कला में उपले पाथने का विरोध करने पर मां-बेटी के साथ की मारपीट, पुलिस ने चार के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दुवारी कला निवासी कृष्णा देवी पत्नी ओमकार ने शनिवार शाम करीब 7 बजे थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का ही गिर्राज दबंगई के बल पर जबरन उसके खेत में उपले पाथता है। आरोप है कि उपले पाथने का विरोध किया तो गिर्राज उसकी पत्नी कुसुम और उसकी दो पुत्री विनीता और बनिया ने घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की।