डेरा गोपीपुर: कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया ने देहरा बाजार में समाजसेवी देशबंधु पर महिला द्वारा किए गए हमले की निंदा की
रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया ने समाजसेवी देशबंधु पर देहरा बाजार में 2 दिन पहले एक महिला द्वारा किए गए हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि समाज सेवी,त्यागी और शिक्षाविद देशबंधु जी हमारे लिए माननीय सम्माननीय और आदर योग्य है। उन्होंने कहा वृद्ध हमारे वटवृक्ष हैं और सेवा भाव हमारी ड्यूटी है।