पिपरई: पिपरई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिलेभर में लंबित वारंटियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पिपरई पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी पहलवान रजक, उम्र 35 साल, निवासी ग्राम सेमरखेडी, जिला सागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को शाम 7:30 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि आरोपी के खिलाफ मुंगावली न्यायालय से स्थाई वारंट जारी थे।