पाटी में सीएम का दौरा प्रस्तावित, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण
Pati, Barwani | Sep 30, 2025 पाटी :- सीएम डॉ. मोहन यादव का नगर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे यहां 6 अक्टूबर को होने वाले शिवपंथी सत्संग परिवार के मेले में शामिल होंगे। कार्यक्रम पटेल फलिया पाटी में है। सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। कलेक्टर और एसपी ने मंगलवार दोपहर 12 बजे पटेल फलिया पाटी पहुँचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर जयतीसिंह, एसपी जगदीश डावर पाटी पटेल फलिया पहुंचे। उन्होंने एसडीएम भूपेंद्र रावत, एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान, तहसीलदार बबली बर्डे व स्थानीय शिवपंथी सत्संग परिवार आदि के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर व एसपी ने अधिकारियों से चर्चा की। अफसरों के अनुसार सीएम का दौरा प्रस्तावित है। तारीख तय नहीं हुई है वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम का दौरा 6 अक्टूबर को है। वे 6 अक्टूबर को दिन में ही जिले में आ जायेंगे।