हसनपुर: हसनपुर में स्थित मां पुष्पावती गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
हसनपुर तहसील क्षेत्र के मां पुष्पावती गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर धार्मिक अनुष्ठान कर धर्म लाभ उठाया, वहीं गंगा किनारे राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा कैंप लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की गई। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर भारी पुलिस बल तैनात रही।