जावरा: पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा और थाना जावरा शहर का निरीक्षण किया गया
Jaora, Ratlam | Sep 30, 2025 जावरा मंगलवार दिनांक 30 नवंबर 2025 को शाम को 6:00 बजे मिले प्रेस नोट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जावरा शहर का भ्रमण कर गरबा स्थलों वं अन्य व्यवस्थाओं का जायजालिया आगामी त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा वं थाना जावरा शहर पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान कानून व्यवस्था व अपराध जांचे ।