फतुहा: फतुहा विधानसभा: महागठबंधन उम्मीदवार डॉ. रामानंद यादव ने कई गांवों में किया जनसंपर्क
Fatwah, Patna | Oct 26, 2025 फतुहा विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव ने विक्रमपुर, दौलतपुर, नारायणा,अदालपुर,डुमरी समेत एक दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया है। मौके पर उन्होंने कहा कि फतुहा का हमने बहुमुखी विकास किया है। हमारे माध्यम से हर गांव तक योजनाएं पहुंचा है। ईवीएम पर स्थित एक नंबर में लालटेन छाप पर बटन दबाकर विजयी बनावे।