प्रतापगढ़: हायर सेकेंडरी परिसर में फटाखा मार्केट में 58 लाइसेंस, लेकिन 74 दुकानें, अधिकारी और दुकानदार जांच के घेरे में
दीपावली से पहले प्रतापगढ़ शहर के नीमच नाका के हायर सेकेंडरी परिसर में लगाए गए फटाखा बाजार में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। प्रशासन द्वारा जहां केवल 58 दुकानों को ही लाइसेंस जारी किए गए, वहीं मौके पर 74 दुकानें संचालित होती पाई गईं। इस खुलासे ने अधिकारियों और दुकानदारों की मिलीभगत की आशंका को और गहरा कर दिया है।