मालनपुर में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित (MIDH) योजना के तहत कोल्ड स्टोरेज और राइपनिंग चैंबर निर्माण को बढ़ावा देकर लोगों को सशक्तिकरण भी सुनिश्चित हो रहा है मालनपुर निवासी अरुण गुप्ता ने रविवार को लगभग 3:00 बजे जानकारी देते हुए बताया। कि आधुनिक कोल्ड स्टोरेज और राइपनिंग चैंबर स्थापित कर नई ऊंचाइयां पाई है।