रायगढ़: नहरपाली में अवैध महुआ शराब की जब्ती, एक व्यक्ति किया गया गिरफ्तार
रायगढ़। भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के नहरपाली गांव में 12 अक्टूबर 2025 को आबकारी टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी सुबरन राठिया (30) के घर से 15.200 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। खरसिया वृत प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। सुबरन, पिता हेमलाल राठिया, के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण क्रमांक 54/2025 दर्ज हुआ। आबकारी स्टाफ म