दतिया नगर: पट्ठापुरा में अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की, इलाके में दहशत, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
पट्ठापुरा क्षेत्र में बीते शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सुरेन्द्र पुत्र राममिलन यादव निवासी पठारा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक पर अचानक फायरिंग की, जिसमें गोली उसके पेट में जा लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।