बंदगांव: टेबो पुलिस ने कुदाबुरू गांव में फरार नक्सली सालूका कायम के घर पर न्यायालय का इश्तेहार चिपकाया
टेबो थाना पुलिस द्वारा कुदाबुरू गांव में फरार नक्सली सालूका कायम के घर के बाहर न्यायालय का इश्तेहार चिपकाया। इसकी जानकारी टेबो पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार रात आठ बजे दी। इस संबंध में टेबो थाना के अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर अगर सालूका कायम आत्मसर्म्पण नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की जाएगी।