बांसगांव: दुर्गा पंडाल के पास अश्लील हरकत करने वाले युवक के खिलाफ बेलीपार पुलिस ने की कार्रवाई, एक युवक को गिरफ्तार किया
बेलीपार पुलिस ने बीती रात एक दुर्गा पंडाल के पास महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि पर्व के मद्देनजर बेलीपार पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्गा पंडालों का निरीक्षण कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली थी कि चेरिया गांव के पांडाल में छेड़छाड़ हो रहा।