मढ़ौरा: ओल्हनपुर पटाखा विस्फोट कांड: पुलिस ने घायल व्यक्ति का शव बरामद किया
Marhaura, Saran | Oct 14, 2025 ओल्हनपुर पटाखा विस्फोट कांड में एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी कर रही पुलिस ने घायल बलडिहा निवासी व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसडीपीओ नरेश पासवान ने मंगलवार की संध्या छः बजे बताया कि ओल्हनपुर में हुई पटाखा विस्फोट में घायल बलडिहा निवासी डाक्टर का अधजला शव घटनास्थल से दस किलोमीटर दुर बरामद कर लिया गया है।