गिर्वा: बलीचा-सविना खेड़ा में उजड़े आशियाने पर कांग्रेस देहात अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने पीड़ितों के बीच सरकार पर किया हमला
Girwa, Udaipur | Nov 8, 2025 कांग्रेस देहात अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी शुक्रवार शाम बालीचा सविना खेड़ा पहुंचे, जहां दो दिन पूर्व UDA (उदयपुर विकास प्राधिकरण) द्वारा 72 मकानों को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया था। अध्यक्ष चौधरी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उनका दुःख-दर्द साझा किया और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।