धनबाद/केंदुआडीह: झामुमो नेता जामा विधायक डॉ. लुइस मरांडी से धनबाद में मिले, कई समस्याओं से कराया अवगत
जामा विधायक डा. लुइस मरांडी से मिले झामुमो नेता जामा विधायक डा. लुइस मरांडी से गुरुवार को धनबाद परिसदन में झामुमो महानगर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सप्पू महतो ने मुलाकात कर पुष्प गुच्छ दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया। वहीं, संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया।