कासगंज: तहसील कासगंज में हुई BLO की बैठक में 30 BLO रहे अनुपस्थित, सभी को दिया गया कारण बताओ नोटिस
तहसीलदार कासगंज ने तहसील कासगंज में कासगंज विधानसभा के सभी बीएलओ के साथ एक बैठक की। इस बैठक में 30 BLO अनुपस्थित पाए गए। वहीं अनुपस्थित पाए गए BLO को तहसीलदार कासगंज ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जानकारी मंगलवार शाम 7 बजे मिली।