नरवर: वन विभाग की टीम ने ईंट भट्टे पर कार्यवाही के दौरान की गाली गलौंच, महिला रोती रही, वीडियो वायरल
सतनबाड़ा वन परिक्षेत्र के नरवर सव रेंज में वन अमले ने आज एक ईंट भट्टे पर कार्यवाही की जो वन क्षेत्र में लगाया गया था। कार्यवाही के दौरान प्रभारी डिप्टी रेंजर अरविन्द भदोरिया और पूर्व प्रभारी डिप्टी कमल किशोर शर्मा मौजूद थे, मौके पर मौजूद ईंट भट्टा लगाने वाले परिवार की महिला टीम से कार्यवाही ना करने की गुहार लगाती रहीं. कार्यवाही करते हुए कमल किशोर शर्मा महिल