भागलपुर हंसडीहा डेमू ट्रेन में मंदार हिल और पांडे टोला के बीच मंगलवार को गहन टिकट जांच अभियान चलाया गया। मालदा डिवीजन के PRO के मुताबिक 1440 रुपए टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। वहीं गंदगी फैलाने के जुर्म में तीन यात्रियों को ₹200 करके कुल ₹600 फाइन लगाया गया। रेलवे के इस कदम के बाद बेटिकट यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था।