सिरसा: पुलिस ने दिल्ली क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक युवक को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
Sirsa, Sirsa | Oct 18, 2025 पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक युवक को दिल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम 4 बजे के दौरान साइबर क्राइम थाना प्रबंधक सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान श्रीकांत प्रधान के रूप में हुई है। डॉ. पंकज गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपियों ने निवेश का झूठा झांसा देकर उनके बैंक खातों से करीब तीन लाख 30 हजार रुपये की ठगी की।