मनगवां: मनगवाँ नगर परिषद के वार्ड 10, पोलिंग बूथ 241 में SIR के तहत फॉर्म वितरण के बाद मतदाताओं का फार्म भराया गया
Mangawan, Rewa | Nov 27, 2025 मनगवाँ नगर परिषद के वार्ड 10 में पोलिंग बूथ 241में SIR के तहत फॉर्म वितरण के बाद मतदाताओं का फार्म भराया गया । इस अवसर पर संबंधित अधिकारी , पोलिंग blo और सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि इन दिनो मतदाता सूची का पुनरीक्षण एवं गहन निरीक्षण का काम चल रहा है , इसी तारतम्य में मनगवॉ में भी मतदाता सूची का पुनरीक्षण एवं शुद्धीकरण जोरों से चल रहा है।