करेरा: नायरा पेट्रोल पंप के पीछे दबंग ज़मीन पर मकान बनाने से रोक रहे, पीड़ित ने एसडीएम सहित पुलिस से लगाई गुहार
करैरा नगर में मंडी के पास नायरा पेट्रोल पंप के पीछे खसरा नंबर 1857 पर निजी प्लॉट खरीदने वाली अंशू गुप्ता पत्नी नवनीत गुप्ता को दबंगों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। अंशू गुप्ता के पति नवनीत ने बताया कि यह जमीन पूरी तरह उनकी मालिकाना हक वाली है,लेकिन पड़ोस के दबंग लोग बेवजह उन्हें परेशान कर रहे हैं और मकान निर्माण नहीं करने दे रहे।