हंडिया: दमगड़ा गांव में रामलीला देखने गए परिवार के घर में चोरी, लाखों के जेवर, नकदी समेत घरेलू सामान गायब
प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में बीती रात एक घर में लाखों की चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने रामलीला देखने गए परिवार के घर से नकदी, जेवरात और घरेलू सामान चुरा लिया।जानकारी के अनुसार, दम गड़ा थाना उतराव निवासी राजेश कुमार पुत्र कालू राम का परिवार बीती रात रामलीला देखने गया था। घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था।