खरेला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत एक विशेष साइबर जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों से बचाव और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना था। अभियान में लोगों को संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, मजबूत पासवर्ड और 2-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन अपनाने तथा अपने डिवाइस में अपडेटेड एंटीवायरस रखने जैसी सुरक्षा सलाह दी गई।