सकलडीहा: धराव गांव में तालाब में फिसलकर डूबे किशोर की मौत, ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की
धानापुर थाना के धराव में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पूरब इमरती तालाब में फिसलकर डूब जाने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान युसूफ पुत्र परवेज खान निवासी धराव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युसूफ सगड़ी से सामान लेकर घर लौट रहा था और तालाब के किनारे फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया। पहुच पुलिस कार्रवाई में जुट गई।