बूरमू: तेली समाज की बैठक का आयोजन, तेली जतरा समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू अतिथि के रूप में शामिल हुए!
Burmu, Ranchi | Oct 30, 2025 गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 समय 1:00 बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा में तेली समाज का बैठक आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से चर्चा आगामी 7 नवंबर को लगने वाला विराट तेली जतरा के विषय में हुआ। इस बैठक में बतौर अतिथि तेली जतरा समिति 2025 के अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शंकर साहू, बेनी साहू, दिलीप साहू, एवं संजय साहू शामिल हुए।