पुवायां: लखनापुर गांव में मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट, कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग
पुवायां थाना क्षेत्र के ग्राम लखनापुर निवासी सरजीत अपनी ससुराल पीलीभीत जिले के दियोरिया थाना क्षेत्र के गांव भगौतीपुर अपनी ससुराल भाई दूज पर पत्नी प्रांशी देवी के साथ गया था।लेट होने पर ससुराल वालों ने प्रांशी को साथ ले जाने से मना कर दिया। जब सरजीत की ससुराल वाले प्रांशी को छोड़ने घर आए तो मारपीट हो गई।