मझोली: मझौली में दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर स्वास्थ्य शिविर, प्रदर्शनी मेला और विकास कार्यों का शुभारंभ
मझौली में गुरुवार दोपहर 12:00बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक का अजय बिश्नोई राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि और सांसद आशीष दुबे भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित हुआ। साथ ही स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा प्रदर्शनी मेला लगाया गया, साथ ही भूमि पूजन भी संपन्न हुआ।