परसिया: परासिया: बाल लैंगिक शोषण के खिलाफ शिक्षकों को प्रशिक्षण, 1100 शिक्षकों को बच्चों को शोषण से बचाना सिखाया
परासिया विकासखंड के 11 सौ शिक्षकों को बाल लैंिगग शोषण के खिलाफ प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को 5 बजे बादल भोई कालेज मे ंप्रशिक्षण का समापन किया गया। मुंबई की संस्था अर्पण ने प्रशिक्षण दिया।डीईओ जी.एस बघेल, बीईओ श्रीराम धुर्वे , बीआरसी श्याम गुन्हेरे और नोडल अधिकारी सुनीला यादव सहायक नोडल प्रवीण विश्वकर्मा, हरलाल यादव प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।