बांगरमऊ: बांगरमऊ सीएचसी में रिकॉर्ड भीड़, 800 मरीजों में वायरल और डायरिया के केस अधिक, दो दिन में इमरजेंसी में 100 मरीज आए
बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को दो दिन की छुट्टी के बाद मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 10 बजे से ही अस्पताल परिसर मरीजों और उनके परिजनों से भर गया। वाहनों की संख्या इतनी अधिक थी कि लोगों को मार्ग किनारे वाहन खड़े करने पड़े।चिकित्सक अधीक्षक डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 के बाद पहली बार इतनी भीड़ देखी गई है।