घाट कुसुंभा: कटारी पहाड़ पर ऑटो चालक पर हमला, तीन नामजद, एक गिरफ्तार, दो फरार
शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारी गांव निवासी ऑटो चालक जितेंद्र कुमार पर कटारी पहाड़ के पास मंगलवार दोपहर 12:00 बजे जानलेवा हमला किया गया। वह अपने बकाया पैसे की मांग को लेकर अरबिंद पासवान से मिलने जा रहा था, तभी रास्ते में एक युवक से कहासुनी हो गई। मामला दलित समाज से जुड़े युवक से विवाद का था, जिससे बात बिगड़कर मारपीट में बदल गई।