मानपुर: अमरपुर: किराएदार ने दुकान खाली नहीं की, पीड़ित मकान मालिक ने एसपी से शिकायत की
Manpur, Umaria | Nov 20, 2025 अमरपुर के महरोई तिराहे मे किराए मे दिए दुकान को किराएदार द्वारा दुकान खाली नही करने और अवैध रूप से कब्जा कर लेने के आरोप मे पीड़ित मकान मालिक ने मामले मे पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दुकान खाली करवाये जाने और मामले मे आवश्यक वैधानिक कार्रवाई किये जाने को लेकर आवेदन दिया है।बताया जाता है कि मामले मे पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कार्रवाई नही हुई।