खबर बगहा के रामनगर से है जहां चंपारण रेंज DIG हरकिशोर राय शनिवार को रामनगर थाना का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने थाना की कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया और लंबित कांडों की गहन समीक्षा की. डीआइजी ने निर्देश दिया कि सभी मामलों की फाइलें समय पर अपडेट रखी जाएं और अनुसंधान को लेकर आवश्यक निर्देश दिया, दोपहर तीन बजे