SDM ने समाधान शिविर में 18 शिकायतों पर कार्रवाई के दिए निर्देश <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugram nis:value=gurugram nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugramnews nis:value=gurugramnews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugramcity nis:value=gurugramcity nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=latestnews nis:value=latestnews nis:enabled=true nis:link/>
गुरुग्राम में 3 फरवरी यानि सोमवार को समाधान शिविर में एसडीएम रविंद्र कुमार ने आम जन की शिकायतें सुनकर उनका मौके पर निवारण किया। उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। लघु सचिवालय सभागार में एसडीएम रविंद्र कुमार ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को उन पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में 18 शिकायतों की सुनवाई की गई। जिनमें नगर निगम, पुलिस विभाग, परिवार पहचान-पत्र, पंचायत विभाग, बिजली वितरण निगम आदि से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। एसडीएम ने बताया कि प्रति कार्यदिवस में रोजाना सुबह दस से बारह बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाना है। इस शिविर में आने वाली शिकायतों और उन पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट नियमित रूप से चंडीगढ़ भिजवाई जाती है।