मितौली: मितौली के उप जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से पटाखे की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
आज शनिवार दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को 4:00 बजे मैगलगंज कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से मितौली उप जिला अधिकारी मधुसूदन गुप्ता व क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह परिहार ने प्रभारी निरीक्षक मैगल गंज संग मिलकर दुकानों व भंडारण का किया औचक निरीक्षण व लाइसेंसौ की जांच पड़ताल व दिए उचित दिशा निर्देश ।