संझौली: प्रखंड मुख्यालय स्थित गौरीशंकर विद्यालय के पास जल जमाव को लेकर के ग्रामीण में वोट बहिष्कार का बैनर लगाए #jansamasya
संझौली प्रखंड मुख्यालय स्थित गौरीशंकर विद्यालय के पास जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का बैनर लगाए। वीडियो प्रभा कुमारी ने रविवार को लगभग 12:30 बजे बताया कि पंचायत सेवक को भेजा गया था चुनाव बाद डीपीआर बना ली गई है और इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लोगों से मतदान करने की अपील की।