डेहर: नेरी-बाड़ू सड़क मार्ग निर्माण की फारेस्ट क्लियरेंस मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक राकेश जम्वाल का धन्यवाद व्यक्त किया
Dehar, Mandi | Nov 3, 2025 क्षेत्र के नेरी-बाड़ू सड़क मार्ग निर्माण हेतु फॉरेस्ट क्लियरेंस मिलने की सौगात पर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल से भेंट करते हुए उनका धन्यवाद व्यक्त किया ।ग्रामीणों ने कहा कि यह बड़ी सौगात निश्चित रूप से क्षेत्र में विकास को गति देगी।विधायक राकेश जम्वाल ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि विधायक प्राथमिकता के तहत सड़क की स्वीकृति मिली है।