महरौनी: बानपुर बिजली घर पर एंटी करप्शन टीम ने संविदा कर्मी को ₹20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
शुक्रवार दोपहर 3 बजे बानपुर बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी को एंटी कारपेंसान रंगे हाथ 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा हैं क़स्बा निवासी पीड़ित ने वताया की सविदा कर्मी जेई की धमकी देकर बार बार रूपये ऐंठ लेता है टीम संविदा कर्मी को अपने साथ ले गई है।