राजपुर: लगभग 3 साल पहले हुआ भूमिपूजन लेकिन राजपुर के गेयुर नदी में नही बन पाया 40 लाख का छठ घाट #jansamasya
बलरामपुर जिले के राजपुर में कांग्रेस एवं भाजपा सरकार में दो बार छठ घाट के लिए भूमि पूजन होने के बाद भी छठ घाट का काम शुरू नहीं हुआ है। छठ पर्व लगभग 1 सप्ताह बाद होने वाला है और ऐसे में नदी के किनारे घाट पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे खतरे का भय बना हुआ है। समिति के लोग खुद से चंदा करके घाट बनाने में जुटे तो हुए हैं वही मामले में अधिकारियों का कहना है की