कुचायकोट: जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार गोंड ने दिया इस्तीफा, बिहार सरकार पर लगाए आरोप
कोपा नगर पंचायत निवासी एवं जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी सह जिला रोगी कल्याण समिति के सदस्य अखिलेश कुमार गोंड ने बुधवार को अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बिहार सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार को करीब 2:00 बजे कहा कि राज्य में अब कानून नहीं है। अफसरशाही का राज चल रहा है।