माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) जिला मण्डला द्वारा सोमवार को शाम 5:30 आरोपी सुरेश कुमार पटैल पिता राजकुमार पटेल उम्म्र 59 वर्ष निवासी इन्द्राजी वार्ड मण्डला थाना मण्डला जिला मण्डला को धारा 366,376 (एबी), 506 भाग-2 एवं धारा 5एम सहपठित धारा 6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास एवं 6500 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।