किस्को: लोहरदगा में आभूषण सफाई के नाम पर ठगी, दो दर्जन से अधिक महिलाएं शिकार
पाखर और देवदरिया में बहरूपिये ने भरोसा जीतकर उड़ाए गले-नाक के आभूषण, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील. लोहरदगा जिले में आभूषण और कांसे के बर्तनों की सफाई के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने लोहरदगा के जोबांग और किस्को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाखर और देवदरिया समेत सुदूरवर्ती इलाकों में दो दर्जन से अधिक महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। जानकारी