रुद्रप्रयाग: चंद्रापुरी बाजार में नेपाली मजदूर ने की महिला के सोने के कुंडल छीनने की कोशिश, लोगों ने उठाई सत्यापन की मांग <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे कुंड गांव की एक महिला अपने नाती को बस में बिठाकर घर लौट रही थी, इस दौरान महिला को अकेला देखकर एक नेपाली मजदूर ने महिला का मुंह गला दबाकर उसके कानों से कुंडल छीनने की कोशिश की।ग्रामीणों ने नेपाली मूल के मजदूर का सत्यापन करवाने की मांग की।जिसके बाद लोगों ने नेपाली बुजुर्ग को अगस्त्यमुनी थाना पुलिस को सौंप दिया।