काशीपुर: जैतपुर मोड़ के पास हुई बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ दर्ज किया मामला
उत्तराखंड के पुलिस लाइन जिला चंपावत निवासी हर्षिता बिष्ट ने आईटीआई थाना पुलिस को बताया कि, बीती 16 सितंबर को उसके पिता अपने मित्र के साथ बाइक से काशीपुर जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।