रॉबर्ट्सगंज: DM ने लोढ़ी में सोन सुषमा अलंकृत उद्यान के पास बन रही CC रोड का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
DM बद्रीनाथ सिंह सोमवार दोपहर 2 बजे लोढ़ी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सोन सुषमा अलंकृत उद्यान के बगल में VV पैट गोदाम तक बनायी जा रही CC रोड सड़क का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान DM ने परियोजना निदेशक डूडा को निर्देशित करते हुए कहा कि VV पैट गोदाम तक बनायी जा रही CC रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें CC रोड का निर्मा