दमोह: दमोह से फिंगर एक्सपर्ट टीम हटा पहुंची, किराना दुकान चोरी मामले की जांच की, एसडीओपी हटा भी मौजूद
Damoh, Damoh | Sep 16, 2025 दमोह जिले के हटा में मां चंडी किराना दुकान में चोरी की वारदात के दूसरे दिन दमोह जिला मुख्यालय से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम आज मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे मौके पर पहुंची घटनास्थल दुकान में साक्ष्य एकत्रित किये,एक्सपर्ट टीम के साथ हटा sdop प्रशान्त सिंह सुमन भी मौके पर मौजूद रहे,गौरतलब है कि मां चंडी जी किराना दुकान में अज्ञात चोर ने लाखों रुपए नकदी चोरी की है