औलियाबाद वार्ड चार और पांच में बिहार सरकार की करीब एक बीघा से अधिक जमीन को निजी व्यक्ति के नाम ऑनलाइन जमाबंदी में दर्ज कराने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर बिहपुर सीओ लवकुश कुमार ने जांच कर अवैध जमाबंदी रद्द करते हुए जमीन को पुनः सरकारी अभिलेख में दर्ज करा दिया। इस कार्रवाई से वर्षों से जलनिकासी के सार्वजनिक उपयोग में आ रही जमीन सुरक्षित हो..