भांडेर: भांडेर पुलिस ने मारपीट के आरोपी को लहार रोड से किया गिरफ्तार, कट्टा व जिंदा राउंड जब्त
Bhander, Datia | Oct 18, 2025 मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को भांडेर पुलिस ने लहार रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध कट्टा व जिंदा राउंड जब्त किया गया है। वहीं आरोपी को शनिवार शाम साढ़े 05 बजे मेडीकल के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। भांडेर पुलिस ने बताया कि आरोपी राघवेंद्र उर्फ न्यारे राजपूत ने बीते शुक्रवार को फरियादी इमरत राजपूत की कट्टे के बटमा से मारपीट की थी।