कैसरगंज: डिहवा में अलाव ताप रही महिला की कनपटी पर अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, महिला की हुई मौत
कैसरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10, डिहवा निवासी राजू की पत्नी गुड़िया जो एक किराए के घर पर रहती थीं। बुधवार शाम घर के बाहर अलाव ताप रही थीं। तभी एक युवक टहलते हुए उसके पास पहुंचा और कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजन तत्काल महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचेद्ध। यहां उसे मृत घोषित कर दिया।