पानीपत में किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान और मुआवजा न मिलने के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला सचिवालय के पास जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद पार्टी प्रतिनिधि मंडल डीसी को ज्ञापन सौंपेगा। इसमें हाल ही में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से बर्बाद हुई फसलों का शीघ्र आकलन और शत-प्रतिशत मुआवजा देने की मांग की जाएगी।